Table of Contents
100 साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण नहीं लगेगा सूतक, जानें कारण
100 साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण नहीं लगेगा सूतक, जानें कारण [News VMH-Agra] साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को पड़ रहा है और इस दिन होली का त्योहार भी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित समय के अंतराल पर सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ते हैं. इस बार होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा. वहीं चंद्र ग्रहण के ठीक 9 घंटे पहले सूतक काल लगता है. ऐसी स्थिति में होलिका दहन कैसे होगा? होली का पर्व कैसे मनाया जाएगा तो इन्हीं सब सवालों का जवाब आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे.
महत्वपूर्ण है ये खगोलीय घटना
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण लगने की घटना को शुभ नहीं माना जाता है. वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से इसे खगोलीय घटना माना जाता है. सूर्य और अथवा चंद्रमा के बीच पृथ्वी के आने पर चंद्र ग्रहण लगता है. इस दौरान पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता. इस वजह से ग्रहण के दौरान शुभ कार्य करने की भी मनाही होती है. लगभग 100 वर्षों बाद इस वर्ष होली पर चंद्र ग्रहण का संयोग रहेगा. यानी कि ग्रहण के समय में होली मनाई जाएगी. सनातन धर्म में होली का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल 25 मार्च को होली है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है.
होलिका दहन और होली पर नहीं पड़ेगा असर
लगभग 100 साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण का साया है और 25 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. उपछाया चंद्र ग्रहण होने के कारण इसकी कोई धार्मिक मान्यता नहीं होगी यानी इसमें सूतक काल मान्य नहीं होगा. ऐसी स्थिति में होलिका दहन और होली पर कोई भी प्रतिबंध नहीं रहेगा. इस दिन ग्रहण के नियम भी लागू नहीं होंगे और सारे धार्मिक कार्य किया जा सकते हैं.
क्या है उपछाया चंद्र ग्रहण?
साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च दिन सोमवार को लगने वाला है. इस बार उपछाया चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस तरह के चंद्र ग्रहण में चंद्रमा का रंग मलिन हो जाता है. इस ग्रहण में चंद्रमा का भाग कटा हुआ नजर नहीं आता है. इसमें पृथ्वी की सीधी छाया चंद्र पर नहीं पड़ती है. इसमें चंद्रमा धुंधला नजर आता है, इसी खगोलीय घटना को उपछाया चंद्र ग्रहण कहते हैं.
कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
होली के दिन चंद्रग्रहण 25 मार्च को सुबह 10. 30 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 3. 02 मिनट तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तर-पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, प्रशांत, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर जैसी जगहों से दिखाई पड़ेगा. लेकिन भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों में यह नजर नहीं आएगा.