लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में 4 की मौत
Table of Contents
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में 4 की मौत
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में 4 की मौत [News VMH-Agra] आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह लगभग १० बजे बड़ा हादसा हो गया, यहाँ पर आगरा से लखनऊ की और जा रही कार, एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी इस हादसे में ४ लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, लोगों का कहना है कि हादसा शायद ड्राइवर को झपकी लगने के कारन हुआ है।
मैनपुरी क्षेत्र में हुई घटना
रविवार सुबह आगरा से एक कार लखनऊ की और जा रही थी, वह आगरा से लचलकर मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र में माइलस्टोन 97 के पास पहुँच थी जहाँ पर सड़क किनारे एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था, शायद कार की ड्राइव क्र रहे व्यक्ति को झपकी आ गई इसके कारन कार ट्रक में पीछे से जा घुसी।
कार के परखच्चे उड़ गए
हादसा इतना जबरदस्त था की कार के परखच्चे उड़ गए, इस हादसे में कार सवार चार लोग गाड़ी में फंस गए, बड़ी मसक्कत के बाद उन्हें कार से बहार निकाला जा सका, जब तक उन्हें कार से बाहर निकला जाता तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।
इनकी हुई मौत
जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई उनकी शिनाख्त जीशान, तौसीफ, अमन हसन, और आदिल निवासीगण रामनगर लेन कोलकाता के रूप में हुई है, परिवार वालों को खबर कर दी गई है, पुलिस हादसे के कारणों की जाँच कर रही है, शवों को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।