प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
Table of Contents
प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच [News VMH-Mainpuri. Rohit Yadav] जिला मैनपुरी कस्बा घिरोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना पर गर्भवती महिलाओं की देखरेख के लिए कैंप लगाया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा प्रसव को लेकर बरते जाने वाली सावधानियां के साथ सुझाव दिया गया.
पौष्टिक नाश्ता व फल वितरण किए गए
इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को पौष्टिक नाश्ता व फल वितरण किए गए और गर्भवती महिलाओ की सभी जांच निशुल्क की गई गर्भवती महिलाओ का मीरा अल्ट्रासाउंड पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए तथा दवा का वितरण किया गया.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत सभी महिलाओ की संपूर्ण जांच करा के निशुल्क दवा वितरण की गई हैं इस मौके पर डाक्टर नीतू यादव ,स्टाफ नर्स हेमलता,अंजली , काउंसलर सुनील कुमार,करतार सिंह, ए एन एम रीमा दिव्या, चंद्रभान,सहित स्टाफ मौजूद रहा