WhatsApp Image 2024 02 10 at 9.39.03 AM 1

प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच [News VMH-Mainpuri. Rohit Yadav] जिला मैनपुरी कस्बा घिरोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना पर गर्भवती महिलाओं की देखरेख के लिए कैंप लगाया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा प्रसव को लेकर बरते जाने वाली सावधानियां के साथ सुझाव दिया गया.

पौष्टिक नाश्ता व फल वितरण किए गए

इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को पौष्टिक नाश्ता व फल वितरण किए गए और गर्भवती महिलाओ की सभी जांच निशुल्क की गई गर्भवती महिलाओ का मीरा अल्ट्रासाउंड पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए तथा दवा का वितरण किया गया.

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

ये रहे मौजूद

इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत सभी महिलाओ की संपूर्ण जांच करा के निशुल्क दवा वितरण की गई हैं इस मौके पर डाक्टर नीतू यादव ,स्टाफ नर्स हेमलता,अंजली , काउंसलर सुनील कुमार,करतार सिंह, ए एन एम रीमा दिव्या, चंद्रभान,सहित स्टाफ मौजूद रहा

मैनपुरी-छेड़खानी के बाद युवती ने की थी आत्महत्या

Thanks For Write US