IMG 20240208 WA0003

पर्वतारोही अभिनीत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

पर्वतारोही अभिनीत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
पर्वतारोही अभिनीत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात।

पर्वतारोही अभिनीत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वीएमएच न्यूज़

अभिनीत जैसे युवाओं का अप्रतिम साहस युवाओं के लिए एक प्रेरणारूः- जिलाधिकारी

हरदोई। जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकात की जिलाधिकारी ने अभिनीत को उनके हाल के अफ्रीका महाद्वीप में उनके माउंट किलिमंजारो के पर्वतारोहण अभियान के लिए उन्हें बधाई दी। जिलाधिकारी ने उनके सफल पर्वतारोहण अभियान के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया।

जनपद के कोथावां विकास खण्ड के आंट-सांट ग्राम के मूल निवासी पर्वतारोही अभिनीत ने 26 जनवरी को सुबह 6 बजकर 43 मिनट पर 19341 फ़ीट ऊंची माउण्ट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहराया था। उन्होंने चोटी से प्रकृति संरक्षण का संदेश बैनर के माध्यम से दिया। मौसम की प्रतिकूलता भी उनके हौसलों को डिगा नही सकी।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अभिनीत की सफलता को लेकर कहा कि अभिनीत जैसे युवाओं का अप्रतिम साहस जनपद के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने पर्वतारोही अभिनीत को उनके आगामी अभियानों के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें

Thanks For Write US