जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
Table of Contents
जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा– राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें बेटियों की शिक्षा, खानपान, निर्णय लेने की क्षमता, स्वास्थ्य और उन्हें प्रगतिपथ पर कैसे अग्रसर किया जाए इन विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का लोगों ने संकल्प लिया।
1000 पुरुषों पर 963 महिलाएं
सीएमओ डॉ.गीताराम ने बताया कि जनपद में बात लिंग अनुपात की करें तो 1000 पुरुषों पर 963 महिलाएं हैं। कार्यशाला मेंं उपस्थित अल्ट्रासाउंड संचालकों से लोगों से अल्टासाउंड करने के दौरान नियमों का पालन करने की बात कही। बैठक में महिलाओं के प्रति समाज हो रहे भेदभाव असुरक्षा पर विचार विमर्श किया गया। सलाहकार समिति की सदस्य डॉ. ज्योति वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज बेटियों की दशा और दिशा दोनों में ही अत्यधिक सुधार हुआ है। आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही हैं।
ये रहीं माँगें
कार्यशाला में डीपीएम संदीप दीक्षित,डिप्टी सीएमओ डॉ.श्री निवास यादव, सदस्य सलाहकार समिति डॉ ज्योति वर्मा, चंद्रपाल, अमित विश्वकर्मा के अलावा अल्ट्रासाउंड संचालक व चिकित्सक उपस्थित रहे।
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शती