SDM फतेहाबाद की बड़ी कार्यवाही
आगरा। 5 बीएलओ को निलंबित करने का दिया आदेश। कार्यवाही के लिए SDM ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा पत्र। निर्वाचन कार्य में लापरवाही कर रहे बीएलओ पर कार्रवाई। लंबे समय से कार्य में लापरवाही कर रहे थे BLO।
बीएलओ,राजेश गौतम,शिव सिंह,मीना को किया निलंबित। कुमारी अंजली,शीशपाल को निलंबित के लिए दिया गया आदेश। तहसील क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों में तैनात थे BLO। आगरा के फतेहाबाद एसडीएम के द्वारा की गई कार्यवाही।
न्यूज वीएमएच रिपोर्टर कृष्णकांत दुबे की रिपोर्ट
मैनपुरी महाशिवरात्रि के दिन उमडा जन सैलाब