Table of Contents
Firozabad जल निगम कार्यवाही करने को तैयार, हो जाएँ सावधान
Firozabad जल निगम कार्यवाही करने को तैयार, हो जाएँ सावधान [News VMH-Firozabad] उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जल निगम कार्यवाही की तैयारी कर चुका है उन वकायेदारों को चिन्हिंत करने का काम पूरा कर लिया गया है जिन्होंने लम्बे समय से पानी की बिल नहीं भरा है। जल निगम ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर चुका है जिन्होंने बिल नहीं भरा है और कई नोटिस जारी करने के बाद भी नहीं जागे हैं।
बड़े बकाएदारों की सूची तैयार
अब फिरोजाबाद में पानी का बिल जमा न करने बालों पर विभाग सख्ती करने का मूड बना चूका है ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली की कार्रवाई को तैयारी है। कार्यवाही जिन लोगों पर होनी है उन्होंने पिछले कई सालों से पानी का बिल जमा नहीं किया है, ऐसे बकायेदार अब जलकल विभाग की रडार पर हैं. विभाग बड़े बकाएदारों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ जल्द नोटिस जारी करेगा और जल आपूर्ति बंद कर उनसे बकाया राशि की वसूली की जायेगी.
1 करोड़ रुपया बकाया है
फिरोजाबाद के महाप्रबंधक जलकल रामबाबू राजपूत ने बताया कि फिरोजाबाद नगर निगम के 70 वार्डों में उपभोक्ताओं के ऊपर जलकल का लगभग 1 करोड़ रुपया बकाया है। उपभोक्ताओं ने जलकल का पैसा नहीं दिया है उसकी वसूली की तैयारी चल रही है. जलकल विभाग द्वारा शहर के बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की जा रही है. उनकी सबसे पहले पानी की सप्लाई बंद की जायेगी, उसके बाद उनसे वसूली की जाएगी।
अपना बिल निस्तारित करा लें
अगर आप भी जलकल के बकायेदार हैं तो सावधान हो जाएँ आपका भी पानी कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है, इससे बचने के लिए अपना जलकल का बिल समय पर भरें जिससे अप्रत्याशित परेशानी से बचा जा सके।
Click here to know how to earn online
बिल्डर कमल चौधरी बेटे सहित भगोड़ा घोषित