Table of Contents
75 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
75 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया [News VMH-Etawah, Chau. Abhinandan Jain Nadu ANd Vimal Jain] इटावा। अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य शाहनवाज अतहर ने झंडारोहण किया तदुपरात छात्र व छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन आमिर खान द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद
फरहत अली व हाफिज मोहम्मद इकबाल अजहरी ने छात्रों को संबोधित किया। प्रधानाचार्य शाहनवाज अतहर ने गणतंत्र दिवस के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में तरन्नुम, गजाला, जेबा नाज़, इस्मत अंजुम, इफ्फत परवीन तथा मोहम्मद इमरान का विशेष योगदान रहा।
अगर आप इन्शुरन्स से सबंधित लेख पढ़ना चाहें तो लिंक पर क्लिक करें
नितीश कुमार 28 को बदल सकते हैं पाली