School
15 फरवरी से लागू होंगे स्कूलों के लिए ये नियम आपका जानना है वेहद जरुरी

15 फरवरी से लागू होंगे स्कूलों के लिए ये नियम आपका जानना है वेहद जरुरी

15 फरवरी से लागू होंगे स्कूलों के लिए ये नियम आपका जानना है वेहद जरुरी [News VMH-Uttar Pradesh] अगर आपका बच्चा 12 वीं क्लास तक किसी भी क्लास में पढता है तो यह खबर आपके लिए ही है, नए नियम को जान लीजिए इससे आपको समय प्रबंधन में आसानी रहेगी यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, सभी उप शिक्षा निदेशक व डीआईओएस को दिया है उनके आदेश के बाद 15 फरवरी से समूचे उत्तर प्रदेश में नियम लागु हो जायेगा।

अब आया ये आदेश

दरअसल हर वर्ष की तरह इस बार भी शर्दियों में बच्चों के स्कूल का समय बदल दिया था जिसके चलते अभी तक स्कूल १० बजे से लेकर ३ बजे तक संचालित हो रहे थे, अब प्रदेश के मौसम में धीरे धीरे शर्दी कम होने लगी है इसको देखते हुए समस्त स्कूलों को नया आदेश दिया गया है जिसमे कहा गया है कि प्रदेश में मौसम ठीक होने व ठंड कम होने के बाद शासन ने सभी माध्यमिक विद्यालयों को 15 फरवरी से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुबह 8:30 बजे से खोलने के निर्देश दिए हैं।इस आदेश के अनुसार अब स्कूल 8:30 बजे से चालू होकर दोपहर 2:30 बजे तक संचालित होंगें।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

कांग्रेसी नेता अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *