WhatsApp Image 2024 03 22 at 9.42.04 PM

सामान्य लोकसभा चुनाव पवित्र रमजान के महीने वी होली के त्यौहार को देखते हुए सीओ बिलग्राम के नेतृत्व में शांत समिति की बैठक हुई

सामान्य लोकसभा चुनाव पवित्र रमजान के महीने वी होली के त्यौहार को देखते हुए सीओ बिलग्राम के नेतृत्व में शांत समिति की बैठक हुई

रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वी एम एच न्यूज

हरदोई। जनपद की कोतवाली मल्लावा में सामान्य लोकसभा चुनाव पवित्र रमजान के महीने वी होली के त्यौहार को देखते हुए सीओ बिलग्राम के नेतृत्व में शांत समिति की बैठक हुई जिसमें सब्रेंट व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया त्योहार को भाईचारे के साथ बनाने की बात कही गई जबरदस्ती किसी के रंग न लगे त्योहार को हंसी खुशी मनाएं।

शुक्रवार की शाम को एसडीएम बिलग्राम गरिमा सिंह , सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा ने कस्बे में पैदल रूट मार्च किया ।लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को संदेश दिया, कि होने वाले लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष होकर बिना भय के मतदान करें ,ज्यादा से ज्यादा मतदान करें ,और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करें। इस मौके पर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह व स्टॉप भी साथ में मौजूद रहा।

यह भी पढ़िए।

हरदोई: रमजान के पहले जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

Thanks For Write US