Table of Contents
होतम सिंह के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज
होतम सिंह के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज [News VMH-Agra, Krishn Kant Dubey] सोशल मीडिया पर जब होतम सिंह के ऐलान का वीडियो वायरल हुआ तो, अखिल भारत हिंदू महासभा और योगी यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों ने विरोध जताया और प्रदर्शन किया. इसके बाद सदर थाना में होतम सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुकदमा दर्ज कराने को शिकायत दी गई थी. जिस पर मंगलवार देर रात सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी होतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा धारा 500, 504, 506, 295 ए, 295, 67 आईटी एक्ट के तहत हुआ थाना सदर बाजार में मुकदमा।
वीडियो वायरल होने के बाद नाराज थे
वीडियो वायरल के बाद हिंदू महासभा लगातार मुकदमा दर्ज करने के लिए कर रहा था आंदोलन, जिलाधिकारी निवास पर जिलाधिकारी के घेराव की सूचना के बाद, प्रशासन नींद से जागा, तत्काल प्रभाव से कराया मुकदमा कायम।
ये था मामला
जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंकने वाले संजय जाट का हाथ काटने पर 11 लाख रुपये का इनाम और उनके काफिले को काले झंडे दिखाकर स्याही फेंकने वाले की जीभ काटने पर भी 11 लाख का इनाम का ऐलान किया था. जिससे हिंदू महासभा में गहरा गुस्सा व्याप्त था उसी को लेकर लगातार आंदोलन कर रही थी हिंदू महासभा।
हिन्दू महासभा ने दिया धन्यवाद
आगरा पुलिस कमिश्नर महोदय, डीसीपी सिटी आगरा, एसीपी सदर, का हिंदू महासभा दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता है कि उन्होंने हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं की आवाज सुनी और मुकदमा कायम करने का आदेश दिया थाना सदर बाजार पुलिस चौकी लाल कुर्ती पुलिस ने घर पर आकर FIR कॉपी उपलब्ध कराई उनका भी बहुत-बहुत धन्यवाद।
गोपाल सिंह को भी दिया धन्यवाद
अखंड भारत हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चाहर का हिंदू महासभा द्वारा चलाई जा रहे आंदोलन में, भरपूर साथ मिला उसके लिए श्री गोपाल सिंह चाहर की पूरी टीम को भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद।
15 मई का कार्यक्रम निरस्त
अंत में क्यों पड़े हो चक्कर में कभी नहीं था कोई टक्कर में हिंदू महासभा की पूरी टीम को संजय जाट की तरफ से बहुत-बहुत प्यार धन्यवाद, प्रशासन द्वारा हिंदू महासभा की मांग को मानने के बाद मुकदमा कायम कर दिया गया है, अतः सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है 15 मई 2024 को होने वाले कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।