हर्षोल्लास से मनाई जा रही शिवरात्रि: Hardoi News

Table of Contents
हर्षोल्लास से मनाई जा रही शिवरात्रि: Hardoi News

हर्षोल्लास से मनाई जा रही शिवरात्रि: Hardoi News [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। हरदोई जनपद में महाशिवरात्रि पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा सुनासीर नाथ मंदिर ,बिलग्राम में स्थित मनसा नाथ बाबा मंदिर ,सकाहा बाबा मंदिर समेत जनपद के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में व गांव-गांव , कस्वो में सुबह में स्थित शिव मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी रही।

एसपी हरदोई ने शिव मंदिरों का जायजा लिया
भक्तों ने दूध ,फल, मेवा ,धतूरा , बेलपत्र,गंगाजल, दूध चढ़ाया। और पूजा नार्कन किया अर्चन किया सुरक्षा की दृष्टि से एसपी हरदोई ने शिव मंदिरों का जायजा लिया। बाबा सुनासीर नाथ स्थल पर सीओ बिलग्राम सत्येंद्र सिंह ,इंस्पेक्टर मल्लावा निर्भय कुमार सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर परिसर में विशाल मेला लगा जहां महिलाओं बच्चों ने जमकर खरीदारी की और मेले का लुफ्त उठाया.
Read This: मैनपुरी महाशिवरात्रि के दिन उमडा जन सैलाब