WhatsApp Image 2024 02 10 at 8.39.53 PM

सेंटर जेल पहुंच कर महिला कैदियों का लिया हालचाल-सुशीला राजावत

सेंटर जेल पहुंच कर महिला कैदियों का लिया हालचाल-सुशीला राजावत

इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महिला संगठन की प्रदेश मंत्री एंव महिला थाना की काऊंसलर श्री मती सुशीला राजावत के नेतृत्व मे व्यापारी नेताओं ने आज सैन्ट्रल जेल महोला पहुंच कर महिला कैदियों से उनका हाल चाल दिया तथा उन्हें महिला संम्बन्धित आवश्यक वस्तुओं को प्रदान किया

इस दौरान लगभग पचास महिला कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और बरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर निदान का आश्वासन दिया ,इस अवसर पर व्यापार मंडल की महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, रेनू शुक्ला, निशा यादव, प्रदीप त्रिपाठी, आशीष भदौरिया, श्री मन्न नरायन तिवारी सहित जेल स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US