Table of Contents
सरिता भदौरिया ने की नई क्रेटा लांच
सरिता भदौरिया ने की नई क्रेटा लांच चौधरी अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन इटावा-राजेन्द्र हुण्डई इटावा शोरूम पर मंगलवार को सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने नई क्रेटा की लांचिग डायरेक्टर पंकज तिवारी,दीपक तिवारी,अनुज तिवारी व जनरल मैनेजर अजीत सिंह,समस्त स्टाफ सहित शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में फीता काट कर की।राजेंद्रा हुंडई के डायरेक्टर्स ने सदर विधायक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा सभी को केक काट कर खिलाया।
क्रेटा में 70 से ज्यादा फीचर्स
इस अवसर पर डायरेक्टर पंकज तिवारी ने बताया कि नई हुंडई क्रेटा में 70 से ज्यादा फीचर्स के साथ एडवांस लेबिल 2.0 लेवल अडास 19 फीचर्स के साथ 360 व्यू कैमरा,वेंटिलेटेड सीट्स,कनेक्टेड फ्रोम एलईडी डीआरएल लाइट,कनेक्टेड लेड टेल लैंप्स,न्यू इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर विद प्रीमियर इंटीरियर ब्लू लिंक कनेक्टीविटी प्रदान की गयी है।इन- बिल्ड म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे फीचर इसे बेहद सुविधाजनक बनाते है।
6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया है
इसी क्रम में ग्राहकों को फीचर बताते हुये जनरल मैनेजर अजीत सिंह ने बताया कि नई हुण्डई क्रेटा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया है,जिसमें नए और एक्सक्लूसव रोबस्पट एमराल्ड पर्ल,फियरी रेड,रेंजर खाकी,एबिस ब्लैक,एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे कलर तथा एक डुअल टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल हैं।इसके अतिरिक्त लेवल 2 अडास के अलावा महत्वपूर्ण फीचर इसे ग्राहक की पहली पसन्द बनाएंगे।
267 जोडों ने थामा एक-दूसरे का हाथ