सपा सांसद डिंपल यादव का संवैधानिक संस्थाओं और भाजपा पर बड़ा आरोप

सपा सांसद डिंपल यादव का संवैधानिक संस्थाओं और भाजपा पर बड़ा आरोप

रिपोर्ट/रोहित यादव
VMH न्यूज

मैनपुरी।सपा सांसद डिंपल यादव का संवैधानिक संस्थाओं और भाजपा पर बड़ा आरोप ई.डी और सीबीआई के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने चंदा वसूली का काम करती है, ई डी और सीबीआई जैसे इंस्टीट्यूशन को किसी पार्टी की तरफ नहीं झुकना चाहिए जबकि यह भारतीय जनता पार्टी के इसारे पर काम कर रही है दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली पर डिंपल यादव ने बताया मैं समझ रही हूं रैली जो हो रही है बहुत महत्वपूर्ण रैली है दिल्ली के जो मुख्यमंत्री है और इंडिया गठबंधन के जो साथी हैं उन्हें जेल में डालने का काम किया है मौजूदा सरकार ने वही यह संविधान बचाओ रैली भी है। मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में डीएम और सांसद अफजाल अंसारी से हुई नोंकझों को लेकर बोली डिंपल यादव मैं समझती हूं लास्ट विचुअल्स होते हे किसी के भी हो पूरा करना एक बहुत जरूरी होता है इस तरह की जो बात कही गई है तो बहुत गलत की गई है

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

क्योंकि अंतिम दर्शन जिसको भी देने हैं हमारे धर्म में भी है कि अंतिम दर्शन होने चाहिए।दिल्ली में हुई रैली को सुधांशु त्रिवेदी ने बताया पाखंड जिस पर बोली डिंपल यादव मैं समझती हूं अगर आप जितने भी नेताओं को देख ले जो भाजपा में गए हैं भाजपा तो एक वॉशिंग मशीन है जो नेता भाजपा में जाते है उनके कर्म कांड होते हैं घुलमिल हो जाते है और वह स्वच्छ होकर निकलते हैं और मेरा मानना है कि ऐसी भाजपा जो पूरे प्रोपेगेंडा के तहत काम कर रही है जो धरातल में समस्याओं का कोई निवारण नहीं कर रही है इस सरकार के बारे में जितना कहे उतना कम है। पल्लवी पटेल और ओवैसी के साथ होने और प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोली डिंपल यादव अच्छी बात है अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य के अलग से चुनाव लड़े जाने पर बोली डिंपल यादव। यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है सभी को चुनाव लड़ने का और अपनी पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है मैं नहीं समझती हूं के कोई नुकसान करेंगे क्योंकि लोग बहुत सचेत हो गए हैं और लोग पूरे पीडीए के साथ हैं अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर बोली डिंपल यादव भारत के इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई है इमरजेंसी का माहौल था इमरजेंसी लगी थी लेकिन यह लोग इमरजेंसी ऐसी इमरजेंसी है और जो माहौल है इमरजेंसी की तरह ही है देश जहां केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है जहां 140 सांसद एक साथ सस्पेंड कर देते हैं तो मैं समझता हूं बहुत ही नाजुक हालत है देश के।

यह भी पढ़िए।

पारा 41 डिग्री पार, आगरा में गर्मी का तांडव शुरू

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *