Table of Contents
सपा की शहर कार्यकारिणी की हुई घोषणा
इटावा। समाजवादी पार्टी शहर कार्यकारिणी गठित की गई। इसकी घोषणा सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इटावा सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव का फूल मालाआंे से स्वागत किया गया। अध्यक्षता नफीसुल हसन अंसारी ने की व संचालन जिला मीडिया प्रभारी मयंक विधौलिया ने किया।
नगर अध्यक्ष अब्दुल माबूद अंसारी (अब्दुल) ने शहर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभासद रामऔतार दिवाकर, रामप्रकाश वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व शैलेन्द्र चतुर्वेदी, मुकेश गुप्ता, डा. दिलीप राय, गोरखनाथ वर्मा, रिषभ यादव को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। महासचिव महेन्द्र सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष आशीष कश्यप, मीडिया प्रभारी अली कैफी को बनाया वहीं असद हुसैन, मु. दिलशाद, मुकेश बाथम, आशीष यादव, मु. अख्तर, मु. असलम, अनुज यादव, चौधरी सचिन अग्रवाल, अतुल वर्मा, दीपक दिवाकर, मु. राशिद, सलीम अंसारी, रामनरेश यादव, अवनीश दोहरे को शहर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। शहर कार्यकारिणी के सदस्य निहाल अली, अंकित यादव, मु. ताहिर, मु. मूनिस, उत्तम सिंह, मु. जहीर पिन्नक, मु. इकबाल, आशू कठेरिया, उमेश चन्द्र, आसिफ मेव, मु. बाकिर, मु. इरशाद, आशीष यादव, दीपक पोरवाल, राशिद वारसी राजा, अमोल यादव, पिं्रस यादव बने। इस दौरान शहर अध्यक्ष अब्दुल माबूद अंसारी (अब्दुल) ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शहर कार्यकारिणी पूरी ताकत से आगामी लोकसभा चुनाव जिताने का कार्य करेगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू आदि तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें।
- लोकसभा चुनाव व यातायात व्यवस्था पर की गई चर्चा
- अवैध असलाह फैक्ट्री का पुलिस ने किया भांडाफोड,बने व अधबने तमंचो सहित पुलिस ने तीन अपराधियों को किया
- इटावा की श्रुति वर्मा का कनाडा से पीएचडी के लिए चयन
- पुरबिया टोला मे शोक संवेदना करने पहुंचे प्रो रामगोपाल यादव
- आज समाजवादी पार्टी के द्वारा पी डी ए पखवाड़ा के तहत