Table of Contents
संघ कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रहे हैं, पूजित अक्षत
संघ कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रहे हैं, पूजित अक्षत [News VMH-Hardoi, रिपोर्टर अरुण शुक्ला ] हरदोई। हरदोई जनपद में माहौल पूरा भगवान श्री राम मय बना हुआ है। अयोध्या से आए पूजित अक्षत संघ, भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्येक मोहल्ले गांव में घर-घर जाकर लोगों को दे कर श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं ।साथ ही यह भी बता रहे हैं ।कि अगर अयोध्या ना पहुंच पाए तो अपने घरों पर रहकर ही भजन कीर्तन करें और दीपोत्सव का पर्व जरूर मनाएं, 22 जनवरी को। इस दौरान विनय द्विवेदी, योगेश सोनी, आदि मौजूद रहे.
पालिकाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि ने गरीबों को वितरित किए कंबल