Table of Contents
शिवपाल के जन्म दिवस पर स्वधा हॉस्पिटल में लगेगा निशुल्क मेडिकल कैंप
- 14 फरवरी बुधवार को होगा आयोजन
- स्वधा हॉस्पिटल के योग अनुभवी और आगरा के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा नैदानिक परीक्षण
- निशुल्क हेल्थ चेकअप,दवाइयां जनरल चेकअप,ईसीजी,शुगर टेस्ट के अलावा रजिस्ट्रेशन पर डिलीवरी एवं अन्य ऑपरेशन पर विशेष छूट मिलेगी
- आगामी 16 फरवरी को शिवपाल सिंह यादव करेंगे उद्घाटन
जसवंतनगर।कचोरा रोड स्थित सीएसएसजीआई कैंपस में चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित हर सुविधा से सुसज्जित स्वधा हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिवस पर 14 फरवरी बुधवार को समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक मेगा निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन होगा जिसमें स्वधा हॉस्पिटल के योग्य अनुभवी और आगरा के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानव शारीरिक रोगों,महिलाओं,बच्चों,पेट,हृदय,त्वचा आदि से संबंधित समस्याओं,क्षय रोग ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर,थायराइड रोग,जनरल मेडिसिन विभाग,जनरल सर्जरी एवं यूरोलॉजी विभाग एवं डिजिटल एक्सरे की विशेष सुविधा के साथ जांच,परामर्श एवं नैदानिक परीक्षण किया जाएगा।
मेडिकल कैंप में निशुल्क हेल्थ चेकअप
पहली बार नगर में आयोजित इस तरीके के मेगा मेडिकल कैंप में निशुल्क हेल्थ चेकअप,दवाइयां,जनरल एवं लैब चेकअप,ईसीजी एवं शुगर टेस्ट की सुविधा दी जाएगी साथ ही कैंप में रजिस्ट्रेशन करने पर डिलीवरी एवं अन्य ऑपरेशन पर विशेष छूट दी जाएगी।हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के एमडी अनुज मोंटी यादव ने बताया कि जननायक,विकास पुरुष सपा राष्ट्रीय महासचिव,क्षेत्रीय विधायक आदरणीय शिवपाल सिंह के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र की दुआओं और आकांक्षा के लिए सुधा हॉस्पिटल इस मेगा कैंप का आयोजन कर रहा है। हमारे क्षेत्रवासी गंभीर शारीरिक रोगों के निदान के लिए आगरा,लखनऊ ,कानपुर के अलावा अन्यत्र बड़े जगह पर भटकना पड़ता था।
स्वधा हॉस्पिटल में हर रोगों का उचित व कम दरों पर निदान
लेकिन अब हर सुविधा से सुसज्जित व योग्य और अनुभवी डॉक्टरों युक्त स्वधा हॉस्पिटल में हर रोगों का उचित व कम दरों पर निदान की सुविधा मिलेगी।आगामी 16 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के कर कमलो द्वारा विधिवत उद्घाटन करके जनमानस को इस अस्पताल और रिसर्च सेंटर की सुविधा समर्पित कर दी जाएगी।इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ ब्रजेश चंद्र यादव,वाइस चेयरमेन डॉ भुवनेश चंद्र यादव के अलावा डॉक्टरस् ,नर्स,लैब टेक्नीशियन समेत समस्त हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़िए।
- जूता मरने वाले बीडीओ की पत्नी ने जिलाधिकारी पर लगाए आरोप
- माँ बेटे को मार फाँसी पर झूला व्यापारी: 3 की मौत
- नेकी मानव संस्थान की अध्यक्ष का मनाया जन्मदिन असहाय बच्चों के साथ जन्मदिन
- निबंधन विभाग के भ्रष्टाचारियों पर कब होगी कार्यवाही: राम भरोसे विभाग
- सेंटर जेल पहुंच कर महिला कैदियों का लिया हालचाल-सुशीला राजावत