image 1

शिक्षकों के नववर्ष सम्मान समारोह में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. के. गुप्ता को माल्यार्पण और सम्मानित किया गया

image 1

शिक्षकों के नववर्ष सम्मान समारोह में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. के. गुप्ता को माल्यार्पण और सम्मानित किया गया

इटावा – कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र. के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव यादव, प्रान्तीय महामंत्री अरविन्द धनगर एंव प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने के बाल रोग विशेषज्ञ डा. पी. के.गुप्ता का स्वास्थ्य शिविर में सराहनीय योगदान देने के लिए नववर्ष के अवसर पर माल्यार्पण, शौल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके निवास प्रकाश टाकीज के सामने आगरा रोड इटावा पर पहुँचकर भव्य सम्मान किया| इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष राकेश सक्सेना, प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद राजपूत, प्रान्तीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार पाल, प्रान्तीय संगठन मंत्री डा. धर्मेन्द्र यादव, प्रान्तीय संयुक्त मंत्री रामबाबू यादव,प्रान्तीय संयुक्त मंत्री प्रीतम भारद्वाज,जिलाध्यक्ष राजीव वाल्मीकि,अनिल वाजपेई, आनंद शुक्ला,जिला महामंत्री महाराज सिंह वघेल,रवि यादव,मनोज कुमार, रामकुमार शाक्य, अरूण कुमार, अवधेश कुमार( जसवंतनगर), मु. इरशाद (शिक्षक), प्रवेन्द्र यादव, भैया लाल, मु. इरफान,पंकज चौधरी, पवन कुमार, अजय राय, वीरू कुमार, प्रमोद कुमार, बौद्धानन्द, जीवन, राजेश राही, चंचल सिंह आजाद, अरूण प्रकाश,नितिन यादव, आनंद यादव मौजूद रहे |

संवाददाता
चौ. अभिनंदन जैन और विमल जैन

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

Thanks For Write US