IMG 20240404 WA0002
मल्लावां कस्बे में पैदल रूट मार्च करते सी ओ बिलग्राम व मल्लावां , माधवगंज , बिलग्राम, सांडी के कोतवाल।
मल्लावां कस्बे में पैदल रूट मार्च करते सी ओ बिलग्राम व मल्लावां , माधवगंज , बिलग्राम, सांडी के कोतवाल।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का पैदल मार्च

रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वीएमएच न्यूज़

हरदोई। लोकसभा के चुनाव को लेकर पूरे जनपद में प्रशासनिक अधिकारी और अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों के साथ पुलिस बल के जवानों के साथ में अलग-अलग क्षेत्र में पैदल रूट मार्च कर रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए को सी ओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा, कोतवाल मल्लावां निर्भय कुमार सिंह ने फोर्स के साथ में मल्लावा चौराहा से छोटा चौराहा व कस्बे में  पैदल रूट मार्च किया। कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया की क्षेत्र  के अलग-अलग गांव में भी जवानों के साथ में रूट मार्च किया जा रहा है। चुनाव में  शांति भंग करने वाले अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है ।हिस्ट्रीशीटर, आपराधिक प्रवत्ति के लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस शक्ति से पेश आएगी।  बताते चले जब से कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने मल्लावां कोतवाली का चार्ज लिया है ।अपराधिक प्रवत्ति के लोगों में भय व्याप्त है।

थाना बिछवां क्षेत्र में हुई बदमाशों से मुठभेड़ मे पैर में गोली लगने के बाद 1 आरोपी अलीशेर बंजारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *