WhatsApp Image 2024 04 25 at 6.49.09 PM 1
विशाल शोभा यात्रा के साथ मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा: हरदोई
विशाल शोभा यात्रा के साथ मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा: हरदोई

विशाल शोभा यात्रा के साथ मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा: हरदोई

विशाल शोभा यात्रा के साथ मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा: हरदोई [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। हरदोई जनपद के कस्बा मल्लावां में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बड़े भाई वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक द्वारा उनके आवास के सामने बने प्राचीन मंदिर में नरसिंह भगवान ,शिव परिवार , दुर्गा माता , हनुमान जी और शनिदेव महाराज की मूर्तियों की स्थापना विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद विशाल शोभायात्रा कर निकाल कर की गई।

Read This: एक कॉलेज के 17 छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा में प्राप्त की सफलता

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

उप मुख्यमंत्री के भाई हुए सपत्नीक शामिल

नैमिष धाम के पहला आश्रम से पधारे आचार्य राम लखन द्विवेदी, आदित्य तिवारी, अमित पांडे,ओम नारायण द्विवेदी एवं संदीप दीक्षित ने सभी मूर्तियों का मुख्य यजमान राजेश पाठक एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशि किरण पाठक द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कराने के पश्चात कई झांकियों के सहित विशाल शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर बादा टोला, गायत्री मंदिर, बटेश्वर नाथ हनुमान मंदिर निंबी तालाब, माता मान देवी मंदिर श्यामपुर एवं गौरी शंकर मंदिर में शक्तियों को धारण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची।

जहां पर कन्या भोज एवं विशाल भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य बनाया। शोभा यात्रा में कलाकारों द्वारा झांकियों एवं नृत्य के प्रदर्शन से भक्तगण भाव विभोर हुए।

विशाल शोभा यात्रा के साथ मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा: हरदोई
विशाल शोभा यात्रा के साथ मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा: हरदोई

ये रहे मौजूद

शोभायात्रा के समापन पर आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक एवं गौरव पाठक ने सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ,अरविंद त्रिपाठी (गुड्डू) पूर्व एमएलसी, संपादक बृजेश मिश्रा कानपुर , मनोज अग्निहोत्री पुतानी, जितेंद्र पाठक, संजू पाठक , मोनू पाठक , अजय शर्मा, सोनू पाठक, अभिनव मिश्रा, संजय अवस्थी,विपिन सोनी ,वीरेश्वर मिश्रा, प्रकाश चंद गुप्ता, राकेश दीक्षित, विनीत वर्मा, मुकेश मिश्रा, चन्द्र कुमार पाठक,अमित त्रिपाठी सभासद, विजय त्रिपाठी, राकेश वर्मा, प्रेमचंद वर्मा एवं मनोज गुप्ता डब्बू सहित सैकड़ो की संख्या में गण मान्य नागरिक एवं माताएं बहने मौजूद रहीं।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *