Table of Contents
विवाहिता के साथ मारपीट करने पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विवाहिता के साथ मारपीट करने पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज [News VMH-Fatehabad, Vipin Sharma] फ़तेहाबाद। थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव मझारा में विवाहिता के साथ मारपीट करने पर पति सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
ये है पूरी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना देवी पति राजेश निवासी ग्राम मझारा ने थाना निबोहरा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 29 मार्च को समय करीब 12:00 बजे दरवाजे के सामने बैठी थी और अपने मायके में भाई से बात कर रही थी फोन सुनकर मेरा भाई और पापा कालीचरन पुत्र सियाराम निवासी पार्वती पुरा थाना बाह जिला आगरा घर पर आकर समझा बुझा रहे थे.
उसी समय मेरे पति राजेश नाराज होकर मुझे थप्पड़ से मारपीट करने लगे तभी मेरे भाई सोनू मेरे पापा कालीचरन बीच बचाव करने लगे मेरा जेठ मुकेश और जेठानी भगवान देवी व दीपक ,राहुल पुत्र मुकेश हाथो में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से मेरे और मेरे पापा भाई सोनू को सिर पर प्रहार कर दिया । वही पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति राजेश, जेठ मुकेश, जेठानी भगवान देवी ,दीपक ,राहुल पुत्र मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Read This: अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार