IMG 20240112 WA0025
राष्ट्रीय युवा दिवस सादगी के साथ मनाया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस सादगी के साथ मनाया गया।

राष्ट्रीय युवा दिवस सादगी के साथ मनाया गया

भरथना, इटावा। ज्ञान स्थली एकेडमी में समाज के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जयन्ती व राष्ट्रीय युवा दिवस सादगी के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों व उनके द्वारा बताये गये सदमार्गों पर प्रकाश डाला।  

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। जिसमें विशाल (9जी), मुस्कान (11जी), मान्या (11जी) व प्रिया (11जी) ने समाज के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकनन्द के आदर्शों व विचारों पर सराहनीय भाषण दिया तथा स्वामी विवेकानन्द के सन्देशों उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते व जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी व सपने वो नहीं होते जो नींद में देखे जाते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते व पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है, फिर विरोध होता है, अंत में उसे स्वीकार कर लिया जाता है आदि पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा बताये गये सदमार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया।भरथना से तनुज व आसिफ

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

भरथना से न्यूज वीएमएच रिपोर्टर तनुज व आसिफ की रिपोर्ट

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *