राष्ट्रीय युवा दिवस सादगी के साथ मनाया गया
भरथना, इटावा। ज्ञान स्थली एकेडमी में समाज के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जयन्ती व राष्ट्रीय युवा दिवस सादगी के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों व उनके द्वारा बताये गये सदमार्गों पर प्रकाश डाला।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। जिसमें विशाल (9जी), मुस्कान (11जी), मान्या (11जी) व प्रिया (11जी) ने समाज के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकनन्द के आदर्शों व विचारों पर सराहनीय भाषण दिया तथा स्वामी विवेकानन्द के सन्देशों उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते व जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी व सपने वो नहीं होते जो नींद में देखे जाते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते व पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है, फिर विरोध होता है, अंत में उसे स्वीकार कर लिया जाता है आदि पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा बताये गये सदमार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया।भरथना से तनुज व आसिफ
भरथना से न्यूज वीएमएच रिपोर्टर तनुज व आसिफ की रिपोर्ट