R 2
यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ
यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ

यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ

यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ [News VMH] कहा जाता है कि सफलता सर चढ़कर बोलती है इसका ताजातरीन उदाहरण मशहूर व्लागर और यूटूबर एल्विश यादव है जो कि साँपों के जहर को सप्लाई करने के मामले मैं सजा काट रहा है और उसके खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। उसके काले कारनामों का अब भंडाफोड़ हो चुका है. चार्जशीट में एलवीश यादव को मुख्य आरोपी मानते हुए और उसके सात सहयोगियों को भी दोषी पाया गया है, इनके खिलाफ आरोप साबित होने के बाद 155 दिन बाद चार्जशीट दाखिल की गई

नहीं हो रही मुश्किलें कम

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जेल से 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर रिहा होने के बाद भी एल्विश किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच एल्विश एक फिर मुसीबत में फंस गए हैं।  लिए एक  को सांप के जहर मामले में जमानत मिल गई है। रेव पार्टी और सांपों के जहर की सप्लाई मामले नया अपडेट सामने आया है। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के साथ-साथ 8 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में एल्विश यादव के खिलाफ कई सबूत कोर्ट में पेश किया है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ
यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ

एल्विश यादव के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। उनके खिलाफ चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मामले में पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। साथ ही इस मामले में एल्विश सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है। इस चार्जशीट में एल्विश का सपेरों से संपर्क है इस बात को लेकर भी कई सबूत सूरजपुर अदालत पेश किए गए हैं। इतना ही नहीं आरोपपत्र में 24 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

Read This: नवरात्रि पर बन रहा अद्भुत योग, होगा बदलाव, 2081 पिङ्गल सम्वत का होगा शुभारम्भ

एल्विश यादव का हुआ भंडाफोड़

नोएडा और गुरुग्राम सहित  देशभर में दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है नोएडा पुलिस। जयपुर लेब से स्नेक वेनम की पुष्टि वाली रिपोर्ट भी चार्जशीट मे शामिल की गयी है। कैस से जुड़ी वीडियो, कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को बनाया गया आधार। एल्विश यादव पर लगी NDPS एक्ट की धाराओं को लेकर चार्जशीट मे सबूत लगाए गए है।

यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ
यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ

एल्विश यादव कंट्रोवर्सी

बता दें कि नवंबर में एल्विश यादव पर दर्ज की गयी थी FIR,मामले मे 5 सपेरों सहित 8 लोग हुए थे गिरफ्तार। हाल ही में एल्विश यादव समेत तीन लोगो को भी गिरफ्तार किया गया था। बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता को नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में गिरफ्तार किया था। सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव पिछले 5 दिनों से गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे।

Read This: क्यों खोला जा रहा है 24 घंटे राम मंदिर, यहां जाने पूरी जानकारी

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *