मॉडिफाइड साइलेंसर रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटर-साइकिल को चैक कर कार्यवाही की गयी
Table of Contents
मॉडिफाइड साइलेंसर रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटर-साइकिल को चैक कर कार्यवाही की गयी
इटावा-मॉडिफाइड साइलेंसर तथा मानक विरुद्ध नंबर प्लेट लगी रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटरसाइकिल को चैक कर एमवीएक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
छोटे-बड़े वाहनों में लग रहे प्रेशर हार्न तथा मॉडिफाइड साइलेंसर से महिलाओं/बच्चियों से छेड़छाड़ जैसी समस्या व वृद्धजन/ हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों के लिए तेज आवाज वाले हॉर्न से परेशानी हो रही है। तथा तेज ध्वनि के कारण बढते ध्वनि प्रदूषण, बढ़ रही सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा प्रेशर हॉर्न व मॉडीफाइड साइलेंसर प्रयोग करने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा उक्त बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UP ** AA **** को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
चौ. अभिनंदन जैन और विमल जैन