मुफ्ती सलमान अज़हरी की रिहाई के लिए सौंपा ज्ञापन
Table of Contents
मुफ्ती सलमान अज़हरी की रिहाई के लिए सौंपा ज्ञापन
मुफ्ती सलमान अज़हरी की रिहाई के लिए सौंपा ज्ञापन [News VMH-Agra, Vipin Sharma]आज फतेहाबाद तहसील में मुस्लिम उलेमा और अवाम ने मिलकर उप जिलाधिकारी फतेहाबाद श्री अनिल कुमार सिंह को मुस्लिम धर्मगुरु एवं मज़हबी रहनुमा मुफ्ती सलमान अज़हरी पर लगातार हो रही एफआईआर के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।
क्या है पूरा प्रकरण
गौरतलब है कि थाना घाटकोपर महाराष्ट्र से मुफ्ती सलमान को मुंबई एटीएस व गुजरात एटीएस ने उनके निवास से बिना नोटिस दिए गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद जूनागढ़ से उनको जमानत मिल गई तब तक तीन जगहों पर और एफआईआर करवादी गईं। जिससे मुस्लिम समाज को काफी ठेस पहुंची है। उलेमा और अवाम का कहना है कि सब कुछ सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है जिसकी जांच होना बेहद ज़रूरी है।
ये रहे मौजूद
इसी के चलते आज फतेहाबाद तहसील में उलेमा ए किराम और अवाम ने मिलकर एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन दिया और न्याय की गुहार लगाई। इस ज्ञापन में मौलाना आज़म रज़ा, हाफ़िज़ रिहान रज़ा, हाफ़िज़ मोमिन रज़ा, हाफ़िज़ मुबीन रज़ा,मोहम्मद साकिब मलिक हिन्दी, मुनाजिर मलिक, सोहिल, कदीम,नदीम, फरहान आदि मुस्लिम नौजवान मौजूद रहे।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कोल्ड स्टोरेज का फीता काटकर किया शुभारंभ