WhatsApp Image 2024 05 28 at 5.21.24 PM 1
मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील
मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील

मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील, गणना कार्मिक सतर्क रहकर पारदर्शी ढंग से मतगणना प्रक्रिया को करायें सम्पन्न।

मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील, गणना कार्मिक सतर्क रहकर पारदर्शी ढंग से मतगणना प्रक्रिया को करायें सम्पन्न। [News VMH-Mainpuri, Rohit Yadav] मैनपुरी में 28 मई, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान कहा कि सभी की मेहनत, सहयोग के कारण लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 की मतदान प्रक्रिया सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का निष्पक्षता के साथ निर्वहन कर मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।

Read This: रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित बहु-उद्देश्यीय हॉल में आनंद अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील

मतगड़ना का कार्य महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन का अंतिम चरण लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मतगणना का कार्य अभी शेष है, गणना कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर इस कार्य को भी निष्पक्षता, कुशलता के साथ संपन्न कराने में अपनी भूमिका अदा करें, मतगणना का कार्य एरर फ्री, निष्पक्ष रूप से संपादित करना है, गणना कार्य में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का दायित्व काफी बढ़ेगा इसलिए सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने कार्यों, दायित्वों की जानकारी भली-भांति कर लें।

मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील
मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील

निर्वाचन आयोग के निर्देश अवश्य जान लें

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गणना के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें, मतगणना कर्मी कर्तव्य निष्ठा, परस्पर विश्वास, पारदर्शिता एवं सौहार्द, सुचिता, निष्पक्षता, इच्छाशक्ति एवं समर्पण, अनुभव का समावेश कर गणना प्रक्रिया को सम्पन्न करायें।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *