WhatsApp Image 2024 04 26 at 11.27.25 AM 1
भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव
भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव

भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव

भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव [News VMH-Mainpuri, Rohti Yadav] मैनपुरी।सब एक होकर वोट डालेंगे तो हम बदलाव ला सकते हैं जब पूरे देश की सरकार जाएगी तो उत्तर प्रदेश की सरकार भी हटाने का काम होगा यह लोग वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं क्या भरोसा की पूरी सरकार ही बदल जाए प्रदेश की ये भी मुमकिन है।

भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव
भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव

गलत शब्द का प्रयोग न हो

आचार संहिता उल्लंघन मामले में ECI द्वारा कांग्रेस और बीजेपी से मांगे गए जवाब को लेकर बोली डिंपल यादव। गलत शब्द का प्रयोग नहीं होना चाइए जो शब्द लोगो के बीच में ऐसे भाव पैदा करे जिससे की समाज में जो सौहार्द है ये बिगड़े में समझती हु इसकी नियमाबली चुनाव आयोग के पास है और सभी जानते हैं इसके बावजूद भी इस तरह का जो शब्दों का प्रयोग होता हैं बहुत निंदनीय है और में समझती हु की चुनाव आयोग को कुछ स्टेप्स लेने चाहिए।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव
भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव

मोदी के भाषण सही नहीं

कांग्रेस की सरकार अगर केंद्र की सत्ता में आती है तो सारी संपत्ति मुस्लिमों को बांट देगी – पीएम द्वार दिए गए बयान पर बोली डिंपल यादव जब भी चुनाव आते है हमको इस बात को देखना पड़ेगा की इस तरह भावनाओं का प्रयोग करके वोट बटोरने का काम भाजपा करती है।

Read This: शरीर में होने वाली B-12 की कमी को कैसे पहचानें ?

लोकतंत्र बचाने की लड़ाई

अब लोगो को संविधान बचाना है लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है और में सभी से कहना चाहूंगी की किसी तरह के भ्रम में न पड़ते हुए सही दिशा में आप वोट करिए क्योंकि यही मौका है हो सकता है आने वाले समय में वोट करने को ही न मिले। अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने को लेकर सुब्रत पाठक द्वारा दिए गए बयान की कन्नौज में भारत पाकिस्तान का मैच है जिसमे भारत जीतेगा जिस पर बोली डिंपल यादव।

भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव
भाजपा और कांग्रेस के आचार संहिता उल्लंघन मामले पर बोली डिंपल यादव

भेद भाव वाली राजनीति है

मैं समझती हूं की इस तरह की जो भेद भाव वाली राजनीति है और इस राजनीति की वजह से ही में समझती हु की प्रदेश और देश का विकाश नही हो पाया है कही न कही ये नकारात्मक राजनीति की वजह से है हमरा युवा बेरोजगार है नौकरियां नही है आज हमारी महिलाए असुरक्षित है इसी की वजह से और में समझती हु की हमारा किसान और जवान बदहाली की स्तिथि में है।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *