Table of Contents
भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। जनपद के टड़ियावां कस्बे के प्राचीन शिवाला मंदिर परिसर में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई, और कस्बे के विभिन्न स्थानों से होते हुए शारदा नहर पुल पर पहुंची, वहां पर आचार्य रामजी त्रिपाठी महराज ने वैदिक मंत्रोचार के पूजन अर्चन कर किया।
ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ
वापस शिवाला मंदिर पहुंच कर भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। कथा का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास मृदुलेश शास्त्री ने कहा कि श्री मद भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन को उद्देश्य व दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म हो कर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है।
लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है
उन्होंने कहा कि कथा को सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम जीवन और व्यवहार में धारण करे। श्री मद भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस अवसर पर आयोजक पूर्व प्रधान सुभाष चंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधान माया गुप्ता, प्रधान रूबी गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान ज़िला महामंत्री आलोक गुप्ता, टड़ियावां मण्डल के निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष महेश गुप्ता, लक्ष्मण राठौर, पप्पू श्रीवास्तव, शिवांश गुप्ता, रौनक गुप्ता शामिल रहे।
Read This: स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाया आइना: पिनाहट