WhatsApp Image 2024 02 14 at 5.58.46 PM
बिजली चोरी करते हुऐ 7 उपभोक्ता पकड़े की गई कार्यवाही

बिजली चोरी करते हुऐ 7 उपभोक्ता पकड़े की गई कार्यवाही

इटावा– शहर मे चेकिंग अभियान किया जा रहा है उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शक्ति भवन लखनऊ से आई लिस्ट के रोस्टर अनुसार चेकिंग करने पर हाई पोटेंशियल फीडर नुमाइश से संबंधित क्षेत्र शाहग्रान पुरबिया टोला के लोगो पर कार्यवाही की गई।

जिसमे कासिम ,अब्दुल समद, रेहान ,मो सादाब आलम, कमलेश कुमारी, बाबूराम, अबरार, सहित 7 लोगो को केबल बायपास करके विधुत चोरी करते पकड़ा गया जिनकी धारा 135 में कार्यवाही करा दी गई हैं।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

अधिशाषी अभियंता श्री प्रकाश ने कहा कि बिजली चोरी और केवल बायपास न करे अगर कोई उपभोक्ताओं ऐसा करता उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी समय पर बिजली का बिल जमा करे।

टीम में उपखण्ड अधिकारी प्रथम पीयूष मौर्य, विजीलेंस प्रभारी मनोज कुमार,अवर अभियंता शिवम, प्रभारी निरीक्षक गंधर्व सिंह ,अनुराग त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

चौ. अभिनंदन जैन और विमल जैन

यह भी पढ़िए।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *