image 20
बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन
बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन

बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन

बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। जनपद की बघौली चीनी मिल को डालमिया समूह के द्वारा पुनः संचालन के क्रम में ग्राम तेंदुआ में एक वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। बघौली चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) नरपत सिंह ने चीनी मिल प्रबन्धन के द्वारा गन्ना बोने के लिए बुवाई पर दिये जाने वाले अनुदानों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया तथा कृषक व प्रबन्धन के बीच वार्तालाप समन्वयक के रूप में कृषक संवाद गोष्ठी का संचालन किया। कृषकों को नवीन कृषि विधियों व दवाइयों के सम्बन्ध में भी प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया गया।

बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन
बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन

गन्ने की फअसल अधिक करें

बघौली चीनी मिल के गन्ना विभाग प्रमुख विनय सिंह उप महाप्रबंधक (गन्ना ) द्वारा कृषकों को सम्बोधित किया गया और आश्वासन दिया गया कि क्षेत्र के सभी कृषकों को जो गन्ना बोना चाहते हैं, उन्हें चीनी मिल के द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे कीटनाशक, बीज गन्ना, खाद, कृषि यन्त्र, सिंचाई की सुविधा के लिए साधन व इलेक्ट्रिक फेन्सिंग (झटका मशीन) अनुदान पर उपलब्ध काराये जायेंगे साथ ही साथ उन्हें यह भी आवाह्न किया गया कि कृषक भाई अपने अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बोय। इसके अलावा कृषकों से वार्तालाप भी किया गया जिसमें कृषंकों के द्वारा अपनी समस्या बतायी गयी।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन
बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन

सभी समस्याओं का किया जायेगा निराकरण

कृषकों की गन्ने से सम्बन्धित सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया तो सभी कृषकों ने भी अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बोने की बात कही तथा चीनी मिल को सभी प्रकार के सहयोग के लिये आश्वश्त किया। इस मौके पर सचेंद्र कुमार प्रधान तेंदुआ, हरिओम दीक्षित प्रधान अकबरपुर , सुरेश चन्द पटेल, गुड्डू फौजी आदि सहित सैकड़ो की संख्या में कृषक मौजूद रहे।

बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन
बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन

सभी कृषकों के साथ मिलकर काम करेंगें

गोष्ठी के समापन से पूर्व बघौली चीनी मिल के गन्ना विभाग के प्रमुख उप महाप्रबन्धक (गन्ना) विनय सिंह ने सभी कृषकों के साथ मिलकर काम करने की बात कही तथा हमेशा अपनी कृषकों के लिए उपलब्धता बनायें रखने के साथ-साथ एक हेल्पलाइन नं0 9076972122 भी जारी किया गया।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *