WhatsApp Image 2024 03 13 at 10.06.22 AM edited
फर्जी महिला को खड़ा कर रजिस्ट्री ऑफिस में कराया गया फर्जी बैनामा

फर्जी महिला को खड़ा कर रजिस्ट्री ऑफिस में कराया गया फर्जी बैनामा

जनपद मैनपुरी
रिपोर्टर रोहित यादव

फर्जी महिला को खड़ा कर रजिस्ट्री ऑफिस में कराया गया फर्जी बैनामा। जानकारी होने पर फर्जी तरीके से कराए गए बैनामा को लेकर पीड़ित पहुंच एस पी के दरबार और लगाई न्याय की गुहार।एस पी ने दिए जांच के आदेश।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

पूरा मामला घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर का

पूरा मामला घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर का है गांव निवासी पीड़ित नीलेश कुमार पुत्र स्व० श्री गौरीशंकर निवासी ग्राम शाहजहाँपुर तहसील व थाना घिरोर जनपद मैनपुरी का मूल निवासी है। प्रार्थी की दादी स्व० श्रीमती वेदमती पत्नी स्व० श्री दलजीत सिंह की मृत्यु दिनांक 21.05.2022 हुई थी। नीलेश की दादी वेदमती के नाम गाटा संख्या 526/0.963 हे0 का 1/2 भाग भूमि मौजा शाहजहांपुर में थी जिसकी रजिस्टर्ड वसीयत दिनांक 17.02.2016 को नीलेश व उसके छोटे भाई शीलेश कुमार के नाम रजिस्ट्री कार्यालय मैनपुरी में की गई थी। इससे पूर्व स्व० श्रीमती वेदमती द्वारा कोई बैनामा या वसियतनामा किसी के नाम नहीं किया गया था तथा उक्त भूमि वर्तमान में नीलेश व छोटे भाई शीलेश कुमार के नाम खतौनी में दर्ज है। नीलेश व उसका छोटा भाई गुजरात बाहर रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है तथा गरीब व्यक्ति है।

घर पर केवल नीलेश की विधवा मां व पत्नी

घर पर केवल नीलेश की विधवा मां व पत्नी रहतीं है। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पता चला कि मेरी उक्त्त भूमि गाटा संख्या 526/0.963 हे0 के 1/2 भाग का फर्जी बैनामा किसी अन्य महिला से मेरे ही गांव के स्व० देवेन्द्र सिंह पुत्र स्व० श्री राजबहादुर सिंह ने वर्ष 1991 में फर्जी तरीके से मेरी दादी वेदमती की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर कराया गया था। परन्तु फर्जी होने के कारण इतने सालों तक मुकदमा के भय से दाखिल खारिज नही करायी गई थी देवेन्द्र सिंह की मृत्यु करीब छः माह पूर्व हो चुकी है तथा उनके पुत्रो अजीत उर्फ मालिक, सुरजीत उर्फ भूरे, प्रभाकर उर्फ गुड्डू ,आदित्य उर्फ रिंकू , प्रदीप कुमार, , दीपक कुमार, कुलदीप उर्फ विवेकानन्द, अतिजेश उर्फ पुच्ची, आनंद कुमार व पत्नी श्रीमती सत्यवती ने फर्जी बैनामा तहसीलदार घिरोर के न्यायालय में दाखिल खारिज हेतु दिनांक 29.11.2023 को प्रस्तुत किया है जो पोषणीय नहीं है।

फर्जी महिला को खड़ा कर रजिस्ट्री ऑफिस में कराया गया फर्जी बैनामा

उक्त फर्जी बैनामा की जानकारी होने पर मेरे द्वारा नकल बैनामा रजिस्ट्री कार्यालय मैनपुरी से निकलवायी गई तो उस पर लगे फोटो को अपनी मां श्रीमती गीता देवी व परिवार के बडे बुजुर्गों को दिखाया तो पता चला कि फर्जी बैनामा पर लगी फोटो मेरी रिश्तेदार स्व० श्रीमती जलदेवी पत्नी स्व० श्री सुघर सिंह उर्फ ब्रखलाल निवासी न० भाऊ तह० व थाना घिरोर जिला मैनपुरी की है जो बहुत ही सीधी साधी अनपढ महिला थी। पता नही उनका फोटो लगाकर फर्जी बैनामा कैसे कराया गया। मेरे द्वारा उक्त लोगो से पूछा गया कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो खेत पर कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस सम्बन्ध मे दि0 24.01.2024 को मेरी मां श्रीमती गीतादेवी द्वारा प्रार्थना पत्र श्रीमान उपजिलाधिकारी घिरोर व श्रीमान तहसीलदार घिरोर के समक्ष हाजिर होकर दिया गया तथा दिनांक 27.01.2024 को मेरे द्वारा प्रार्थना पत्र श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के समक्ष हाजिर होकर मय फर्जी बैनामा की छाया प्रति व असली वसीयत की छाया प्रति संलग्न कर दिया गया परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हुई विपक्षी लगातार धमकी दे रहे है।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से मांग कि उक्त लोगों द्वारा धोखाधडी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने एवं फर्जी दस्तावेज को असल के रूप मे प्रयोग कर दाखिल खारिज दायरा करने के सम्बन्ध में थाना प्रभारी घिरोर मेरी रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने कराई जाये।

यह भी पढ़िए।

फतेहाबाद रोड पर हुआ हादसा हादसे का वीडियो हुआ वायरल

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *