फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम 1
फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम
फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम

फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम

फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम [News VMH-News Delhi] 2024 वर्ष का पहला महीना कब गुजर गया पता ही नहीं चला। चार दिन बाद नया महीना यानी फरवरी प्रारम्भ होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं फरवरी, 2024 में पड़ने वाली बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays) की। इस महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. शनिवार और रविवार के साप्‍ताहिक अवकाश के अलावा कई त्‍योहारों और कुछ महत्‍वपूर्ण दिनों के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में अगर आप भी अगले महीने बैंक ब्रांच में जाकर कोई महत्‍वपूर्ण काम निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें.

फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम
फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम

11 दिन बंद नहीं रहेंगे

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक फरवरी में 11 दिन बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्‍ट में से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं.

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम
फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम

चालू रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं

बैंकों में छुट्टी होने के कारण कई बार जरूरी काम अटक जाते हैं. लेकिन, अब बैंकों द्वारा अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन करने की वजह से ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होती है. खास बात यह है कि छुट्टी वाले दिन बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं. इसलिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर सहित कई काम कर सकते हैं.

फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम
फरवरी महीने में बैंकों में होगा 18 दिन काम

इस दिन रहेंगे अवकाश

4 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
11 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
15 फरवरी 2024- लुई नगई नी के चलते इंफाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.


18 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्‍ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी 2024- स्टेट डे के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे.
26 फरवरी 2024- नयोकुम की वजह से ईटानगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.

अमेरिका तुर्की को बेचेगा F-16 लड़ाकू विमान

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *