image 25
प्रवेश केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा पर पैनी नजर रखें, किसी केंद्र पर परीक्षा की सुचिता पर आंच आयी तो दर्ज होगी

प्रवेश केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा पर पैनी नजर रखें, किसी केंद्र पर परीक्षा की सुचिता पर आंच आयी तो दर्ज होगी

रिपोर्ट/रोहित यादव
वी एम एच न्यूज़

जनपद मैनपुरी में अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घंटा पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व नहीं मिलेगा प्रवेश केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा पर पैनी नजर रखें, किसी केंद्र पर परीक्षा की सुचिता पर आंच आयी तो दर्ज होगी एफ.आई.आर मैनपुरी 09 फरवरी, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु तैनात स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक में कहा कि 11 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को बिना किसी विघ्न के नकल विहीन, शांतिपूर्ण माहौल मेें सम्पन्न करायें, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को मूल-भूत सुविधाएं मुहैया हों, केन्द्र व्यवस्थापक स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा अवधि में निरंतर क्रियाशील रहकर हर गतिविधि पर नजर रखें, मुख्य द्वार पर गेट पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी करायी जाये, तलाशी के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो, किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के भीतर इलेक्ट्रानिक उपकरण, कैल्कुलेटर, मोबाइल, डिजिटल घडी ले जाने की इजाजत नहीं है, अभ्यर्थियों का सामान जमा कराने के लिए मुख्य द्वार के पास ही क्लाक रूम बनाया जाये, मोबाइल जमा कराने पर पर्ची अवश्य दी जाये ताकि वापसी के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। श्री सिंह ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करें, अभ्यर्थियों को समस्त सूचनायें भरने की गाइडलाईन के अनुसार जानकारी दें, परीक्षा की गोपनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाये, केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की परीक्षा की सुचिता बनाये रखें, प्रश्न पत्रों के पैकेट खोलने की वीडियोग्राफी करायी जाये, सभी कक्षों के सी.सी.टी.वी. कैमरे क्रियाशील रहें।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

उन्होने स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि अपनी देख-रेख में 10 फरवरी को दोपहर तक अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराकर नोडल अधिकारी को रिपोर्ट दें, केन्द्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षकों को सभी निर्देशों से भलीभांति वाकिफ करा दें, गलती से भी किसी के द्वारा परीक्षा अवधि में कोई त्रुटि न हो, यदि भूलवश, लापरवाही के कारण परीक्षा की सुचिता पर आंच आयी तो भी जिम्मेदारी तय कर प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोरतम कार्यवाही होगी।जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों से कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घंटा पूर्व यानि प्रथम पाली में प्रातः 08.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 01.30 बजे तक अपने परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दशा में पहुंच जायें, परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व प्रातः की पाली में 09.20 बजे एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02.20 बजे परीक्षा केन्द्र का गेट आयोग के निर्देशानुसार बंद करा दिया जायेगा, इसके उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि प्रत्येक दशा में 07.30 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहंुचना सुनिश्चित करें, ठीक 08.30 बजे परीक्षा केन्द्र का गेट प्रत्येक दशा में खुले, परीक्षा समाप्त होने के पश्चात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक संयुक्त रूप से पोस्ट ऑफिस जाकर उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जमा करायें, बंडल जमा कराने में पूरी सतर्कता बरती जाये।

उन्होने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की फोटो स्टेट, साइबर कैफे की दुकानें बंद रहेंगी, परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा, उक्त परिधि में भीड़ एकत्र नहीं होगी।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 01 सब इंस्पेक्टर, 04 आरक्षी, 02 महिला आरक्षी तैनात रहेंगे, मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी होगी, तलाशी के दौरान परीक्षा केन्द्र के 01-01 महिला, पुरूष कर्मी मौजूद रहेंगे, इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, मुख्य चौराहों पर भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा, क्षेत्राधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ निरतंर भ्रमणशील रहकर नजर रखेंगे, स्थानीय अभिसूचना इकाई एस.टी.एफ. भी परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगी।

उन्होने कहा कि यदि किसी केन्द्र पर समय से तैनात पुलिस कर्मी न पहंुचे तो तत्काल पुलिस नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9454401096 पर सूचित करें अपर जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि जनपद में दि. 11 फरवरी को प्रथम सत्र पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 02.30 बजे से 03.30 बजे तक में उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहा. समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 (प्रथम चरण) सम्पन्न होगी, जिसमें कुल 9174 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे, उक्त परीक्षा जनपद के 20 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होगी, परीक्षा को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए 07 सेक्टर, 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।

उन्होने बताया कि कुं. आर.सी. महिला पी.जी. कॉलेज ब्लॉक-ए-बी, कुं. राम चन्द्र सिंह लालसिंह कन्या इं.कॉ., श्री गंगा सहाय कन्या इ.कॉ., एस.बी.आर. इं.कॉ., राजकीय कन्या इं.कॉ., राजकीय इं.कॉ., एस.बी.आर.एल. वैश्य आवासीय एजूकेशन एकेडेमी ब्लॉक-ए-बी, धीरेन्द्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन, डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेण्ड्री एजुकेशन एकेडमी ब्लॉक-ए, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, सेठ सी.आर.बी. मैमोरियल पब्लिक स्कूल ब्लॉक-ए, जे.एस. मैमोरियल पब्लिक स्कूल, सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 480-480, आकांक्षा ग्लोबल एकेडमी में 438, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, दयानन्द इंटर कॉलेज, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, सेठ सी.आर.बी. मैमोरियल स्कूल ब्लॉक-बी में 384-384 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, आयोग के पर्यवेक्षक विमलेश गुप्ता, उप जिलाधिकारी भोगांव, घिरोर, किशनी, कुरावली संध्या शर्मा, सुप्रिया गुप्ता, प्रसून कश्यप, आर.एन. वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िए।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *