Table of Contents
पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई चहलकदमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रसाशन चुस्त
पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई चहलकदमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रसाशन चुस्त [News VMH, Hardoi- Arun Shukla] हरदोई। जनपद में लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने मल्लावां कस्बे में पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च किया। ताकि चुनाव में मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें।
Read This: कितनी दूर गिरफ्तारी, लड़की की जानकारी पूर्व मंत्री ने करडाली सार्वजानिक
मल्लावां में किया रुट मार्च
रविवार को कस्बे में पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने चौराहे से छोटा चौराहा, सुभाष पार्क, गंगारामपुर तक रूट मार्च किया। ऐसे में लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है। चुनावों में गड़बड़ी फैलाने वालों को सख्त हिदायत दी जा रही है।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस कर रही पाबंद
पुलिस अपराधियों पर गुंडा एक्ट, मिनी गुंडा एक्ट और पाबंद कर रही है ताकि ऐसे लोगो चुनाव में कोई हरकत न कर सके। अपर पुलिस अधीक्षक नपेंद्र सिंह, सीओ शिल्पा, प्रभारी निरीक्षक श्रीष चन्द्र, कोतवाल निर्भय कुमार सिंह, , संजय सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।