पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
इटावा-अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर किया गया बरामद।
जनपद में अपराध एंव आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर निबाड़ी कला से इन्द्रापुर को जाने वाले रास्ते पर बम्बे की पुलिया पर खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मोहित उर्फ राजा पुत्र विष्णु को इन्द्रापुर को जाने वाले रास्ते पर बम्बे की पुलिया पास से गिरफ्तार किया गया।
न्यूज वीएमएच रिपोर्टर अभिनंदन जैन नंदू और विमल जैन की रिपोर्ट