image 101
लोटस मेडिकल बस कैम्प में निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप मरीजों का हुआ सफल परीक्षण

लोटस मेडिकल बस कैम्प में निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप मरीजों का हुआ सफल परीक्षण

अभिनन्दन जैन और विमल जैन
न्यूज़ वि.एम.एच

जल्द ही लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंभीर रोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर होगा उपलब्ध_ समाजसेवी रामचरण गुप्ता

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

इटावा। बस स्टैण्ड रोड पर वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता के द्वारा लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप लगाकर मरीजों की कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच के साथ दवा, चश्मा आदि वितरण की गई।

निशुल्क कैंप वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता द्वारा लगाया गया उन्होंने जानकारी दी जल्द ही गंभीर रोगियों के लिए निशुल्क कैंप लगाया जायगा,जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों की जांच के साथ दवा दी गई डॉ० शफीकुल आलम नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ० शाहवनराय डेंटिस्, डॉ०हरदीक गिलानी फिजिशियन ने मरीजों का परीक्षण किया और परामर्श दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी रामशरण गुप्ता, वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्त, श्याम संयुक्त रूप से कैंप की व्यवस्था की देखरेख की।

यह भी पढ़िए।

पुलिस और 25000 इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *