Table of Contents
पिनाहट में मजदूरी कर लौट रहे दलित पर दबंगों ने बोला जानलेवा हमला
पिनाहट में मजदूरी कर लौट रहे दलित पर दबंगों ने बोला जानलेवा हमला [News VMH-Pinahat, Krishnkant Dubey] लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला बोल मजदूर को किया लहूलुहान, आलू खुदाई के लिए मजदूर को जबरन ले जा रहा था दबंग, विरोध करने पर मजदूरी कर लौट रहे मजदूर के साथ दबंगों ने जमकर की लाठी डंडों से मारपीट.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पीड़ित मजदूर को ही हवालात में ठूंसा, खुले में घूम रहे दलित मजदूर के साथ मारपीट करने वाले दबंग आरोपी, गंभीर रूप से घायल के खिलाफ ही कार्रवाई करने में जुटी पुलिस, पीड़ित के परिजनों का आरोप दबंग को संरक्षण दे रही पुलिस, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट – भदरौली रोड पर खिन्नी गांव के पास का मामला।
Read This: बघौली चीनी मिल चालू करने को लेकर डालमिया द्वारा वृहद कृषक संवाद गोष्ठी का आयोजन