WhatsApp Image 2024 02 17 at 10.33.29 PM 1
WhatsApp Image 2024 02 17 at 10.33.29 PM 1
पिता की तलाश को निकला बेटा थाने में फूट-फूटकर रोया जानें क्या हुआ

पिता की तलाश को निकला बेटा थाने में फूट-फूटकर रोया जानें क्या हुआ

पिता की तलाश को निकला बेटा थाने में फूट-फूटकर रोया जानें क्या हुआ [News VMH- Mainpuri, Rohit Yadav] मैनपुरी भोगांव में कई दिनों से पिता की कोई खबर न मिलने के बाद नगला भगत निवासी युवक थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा। वहां पहुंच कर पता चला कि कई दिन पहले मृत्यु हो चुकी है।

पिता की तलाश को निकला बेटा थाने में फूट-फूटकर रोया जानें क्या हुआ
पिता की तलाश को निकला बेटा थाने में फूट-फूटकर रोया जानें क्या हुआ

शव का अज्ञात में हुआ संस्कार

शव का अज्ञात में अंतिम संस्कार किया जा चुका है। यह सुनकर बेटा थाने में ही फूट-फूट कर रोने लगा। थाना पुलिस ने पहचान कराने के बाद उसे वृद्ध के कपडे़ आदि सामान सौंपा गांव नगला भगत निवासी अजय कुमार बुधवार को थाने पहुंचा और कहा कि उसके 65 वर्षीय पिता सुरेश चंद्र चार फरवरी से लापता हैं।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

हर संभव जगह पर तलाश किया था

उन लोगों ने हर संभव जगह पर तलाश कर लिया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं लग सका। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि छह फरवरी को छाछा के पास एक वृद्ध का शव मिला था। युवक को मृतक की फोटो, कपडे़ आदि दिखाए तो अजय के होश उड़ गए। वह पहचान गया कि छाछा के पास जो वृद्ध सड़क हादसे का शिकार हुए थे। वह उसके पिता सुरेश चंद्र थे।

पिता की तलाश को निकला बेटा थाने में फूट-फूटकर रोया जानें क्या हुआ
पिता की तलाश को निकला बेटा थाने में फूट-फूटकर रोया जानें क्या हुआ

थाने में फूट फूट कर रोने लगा

पिता की मौत का पता लगते ही वह थाने में फूट फूट कर रोने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे ढांढस बंधाते हुए परिस्थिति से सामजस्य बैठाने की बात कही। कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद पुलिस ने अजय को उसके पिता के कपडे़ आदि सामान सौंप दिया। इसके बाद पिता की मौत से दुखी युवक निराश मन से घर चला गया।

गलत पहचान पर हुआ था पोस्टमार्टम

गलत पहचान पर हुआ था पोस्टमार्टम छाछा के पास जब सुरेश चंद्र का शव मिला था तो उनकी एक परिवार ने गलत पहचान कर दी थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया था। लेकिन अंतिम संस्कार से पहले ही गलत पहचान की बात सामने आ गई तो परिजन शव को छोड़ घर चले गए थे। मृतक वृद्ध की पहचान न होने की दशा में 72 घंटा पूरे होने के बाद एक सामाजिक संगठन ने वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार किया था।

ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर साधन सहकारी समिति की बैठक

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *