Table of Contents
पिकअप ने महिला को रौंदा मौत
पिकअप ने महिला को रौंदा मौत [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई ।शौच से वापस लौट रही बुज़ुर्ग महिला हरदोई-साण्डी रोड पार कर रही थी, उसी बीच तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मारते हुए खाईं में गिर कर फंस गई। हादसे में घायल हुई बुज़ुर्ग माहिला को मेडिकल कालेज मे़ भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उधर हादसे की खबर सुन कर वहां पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्ज़े में लेते हुए उसके ड्राइवर को पकड़ लिया।
70 वर्षीय महिला की हुई है मौत
बताया गया है कि कोतवाली शहर के सुरजीपुर कालोनी निवासी कृष्ण कुमार की 70 वर्षीय पत्नी राजेन्द्री देवी बुधवार की सुबह शौच करने गई थी, जहां से वह घर वापस आने के लिए हरदोई-साण्डी रोड पार कर रही थी। उसी बीच तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मारते हुए खाईं में गिर कर उसी में फंस गई।
पुलिस जाँच में जुटी
बुरी तरह घायल हुई राजेन्द्री देवी को आनन-फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उधर, हादसे की खबर सुनते ही वहां पहुंची यूपी-112 की पीआरवी टीम ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ कर पिकअप को अपने कब्ज़े में ले लिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
.
बुज़ुर्ग महिला के दो बेटे रामप्रताप और जयप्रताप है। बुज़ुर्ग की हादसे में हुई मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया।
Read This: कांग्रेस के पास रेल टिकट के पैसे नहीं, चुनाव कैसे लड़ें: राहुल