IMG 20240320 15482063

पंचायत घर की सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे हैं कब्जा

जनपद मैनपुरी रिपोर्टर रोहित यादव

कई बार शिकायत करनेपर नहीं हुई कार्य वाही

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

मैनपुरी एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भू माफिया अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई का दावा करने की बात तो करती है लेकिन जनपद मैनपुरी में दबंग जमीनों पर कब्जा करने से आज भी बाज नहीं आ रहे हैं जो लगातार सरकारी  जमीन पर कब्जा   कर रहे हैं पीड़ित का आरोप है कि सरकारी जमीन  पर दबंग किस्म के लोग आज भी उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं।

पुरा मामला भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम‌पंचायत उद्धमपुर नरैनी में पुराने पंचायत घर की बाउंड्री को तोडकर अपना पर्सनल गेट लगाकर रास्ता बनाने से रोके जाने ग्राम पंचायत उद्धमपुर नरैनी के मजरा नरैनीपुर में आज से लगभग 60 वर्ष पुराना पंचायत घर बाना हुआ थी जो लगभग 5 वर्ष पहले ही दीवाले गिर गई थी जो भी ईट सवित निकली उस ईट को इकट्ठा करके और लेखपाल को प्रार्थना पहले दिया और जगह की नाप करवाकर उस ईट से उस जगह की वाउड़ी कर दी लोगों ने उस पर ऐतराज उठाया तो उपजिलाधिकारी के स्वयं खड़े होकर जगह को सुरक्षित करवाया उसके वाद रामशरण पुत्र दर्शन सिह व इनके पुत्र विशाल यादव व प्रसान्तयादव पुत्रगण रामशरण ने अपने गेट को लगाने के लिए ग्रामपंचायत घर की बाउंड्री को तोडदिया है आज दिनाँक 19/03/024 की घटना है और ये लोग पूरा कब्जा करके रखे है जानवर बाँधते है और गोवर कंडे उसी में सबकुछ कर रहे है। 

जिला अधिकारी से राजकुमार प्रधान प्रतिनिधि कि मांग की हैकि ग्रामपंचायत घर की कीमती भूमि को सुरक्षित रखने के लिए  जो लोग कब्जा कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।

वाइट प्रधान प्रतिनिधि

बटेश्वर धाम में एकादशी की परिक्रमा का शुभारंभ

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *