Table of Contents
नौरंगाबाद चौकी के बाहर थानाध्यक्ष यशोदा रानी ने किया खिचडी़ वितरित
नौरंगाबाद चौकी के बाहर थानाध्यक्ष यशोदा रानी ने किया खिचडी़ वितरित [News VMH-Etawah, Ch. Abhinandan Jain Nandu and Vimal Jain] इटावा – मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है इधर चौकी के बाहर महिला थानाध्यक्ष यशोदा रानी द्वारा खिचडी़ वितरित की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि ये मकर संक्रांति का त्यौहार पर गरीबों को दान खिचडी़ रूपये आदि चीज दी जाती है सभी लोग मंदिरो मे जाकर भगवान के दर्शन कर दान करते है इस पर सभी के घरों मे तरह तरह के पकवान बनाये जाते है. खिचड़ी भोज के कार्यक्रम के दौरान महिला थाना अध्यक्ष यशोदा रानी चौकी इंचार्ज तरुण प्रताप सिंह व कांस्टेबल पंकज शर्मा व राहुल कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बसपा आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी: मायावती