Astrologer Sanjeev Chaturvedi Call Us 3
नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया
नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया

नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया

नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया [News VMH-Firozabad] शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में आग लग गई। आग की लपटों में दुकान के ऊपर रह रहा परिवार फंस गया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्यों को रेस्क्यू किया।

नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया
नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया

शिकोहाबाद के माधौगंज का मामला

शिकोहाबाद के माधौगंज में बीती रात एक परचून की थोक व्यापारी के यहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। आग की सूचना पर पहुंची दमकल व पुलिस ने दुकान के ऊपर रह रहे परिवार को काफी मेहनत के बाद रेस्क्यू किया। गनीमत रही कि किसी भी परिजन को चोट नहीं आई।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

Read This: स्मृति ईरानी ने दाखिल किया अमेठी से नामांकन, रोड शो कर दिखाया दम ख़म

परचून की यही दुकान

योगेश यादव निवासी माधोगंज की परचून की होल सेल की दुकान करता है। प्रथम तल पर दुकान है जबकि दूसरे तल पर उसका परिवार रहता है। देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गई। आग लगते ही दुकान से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन आग में फंस गए।

नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया
नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया

काफी प्रयाश के बाद पाया काबू

आग की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने सबसे पहले ऊपर फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया। उसके बाद दुकान में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए। काफी देर तक दुकान में रखा सामान धू-धूकर जलता रहा। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहांनि नहीं है।

नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया
नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। परिजन दूसरी मंजिल पर रहते थे। उन्हें समय से रेस्क्यू कर लिया गया। कोई जनहांनि नहीं हुई।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *