Table of Contents
निबोहरा पुलिस ने 44 पौआ अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
निबोहरा पुलिस ने 44 पौआ अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार [News VMH-Fatehabad, Vipin Sharma] फ़तेहाबाद। थाना निबोहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव ग़ढ़ी गनेश के पास से 44 पौआ अवैध देसी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
प्लास्टिक के कट्टे में भरी थी शराब
थानाध्यक्ष निबोहरा अमरदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी गनेश के पास एक युवक प्लास्टिक के कट्टे में भरकर अवैध देशी शराब बेचने लिए कहीं जा रहा है।
भागने लगा था आरोपी
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सोनपाल को पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर भेजा तो एक युवक पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से भागने लगा वही पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया गया।
मुकदमा पंजीकृत किया गया
उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता राजेश पुत्र भाव सिंह निवासी ग़ढ़ी गनेश थाना निबोहरा बातया गया तथा तलाशी लेने पर अवैध देशी शराब के 44 पौआ बरामद किए गए वहीं पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा युवक के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
Read This: श्री श्याम फागुन महोत्सव में रात से लेकर भोर तक झूमे श्याम प्रेमी