मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान के तहत जागरूकता रैली निकाली
Table of Contents
मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान के तहत जागरूकता रैली निकाली
पिनाहट थाना पिढोरा क्षेत्र स्तिथि रजौरा के डी पब्लिक स्कूल के द्वारा छात्र-छात्राओं ने शनिवार को बरपुरा चौराहे से लेकर पिढोरा गांव तक प्रभात फैरी निकाल कर महिला आरक्षी रश्मी देवी, रंन्नो देवी,चंचल त्यागी ने छात्राओं को जागरुक करते हुए उनको नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, के तहत जागरूकता रैली कार्यक्रम के तहत जानकारी दीं. जिसमे करीब 900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया महिला आरक्षी रश्मि देवी ने छात्राओं को समझाते हुए बताया अगर कोई भी लड़का स्कूल या गांव में अगर आपको ब्लैकमेल करता है या अन्य कोई हरकत करता है तो आप तुरंत हमारी महिला हेल्प डेस्क या हमें फोन पर तुरंत सूचित करें जिससे उसे छात्र पर कार्रवाई की जा सके जिससे भविष्य में किसी भी छात्र से ऐसी हरकत ना करें l थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया अगर किसी छात्र को भी कोई परेशानी होती है तो तुरंत वह विद्यालय प्रबंधक या थाने पर तुरंत सूचित करेंl लोधी निषाद महासभा के तहसील अध्यक्ष विजय सिंह वर्मा ने छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक रवीश शर्मा , प्रधानाचार्य स्नेह लता शर्मा,गौपाल, नीतेश परिहार, जीतेन्द्र सिंह, विनोद शर्मा, रघुराज सिंह, रजन सिंह भदौरिया, जॉनी, संदीप,ग्रामीण चक्कन सिंह परिहार, धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस का इस सराहनीय पहल को लेकर स्वागत किया