Table of Contents
नवरात्रि पर बन रहा अद्भुत योग, होगा बदलाव, 2081 पिङ्गल सम्वत का होगा शुभारम्भ
नवरात्रि पर बन रहा अद्भुत योग, होगा बदलाव, 2081 पिङ्गल सम्वत का होगा शुभारम्भ [News VMH] पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की तैयारी जोरों पर चल रही है. चैत्र नवरात्रि के 9 दिन बेहद पवित्र होते हैं. कहा जाता है कि इन नौ दिनों में मां जगत जननी जगदंबा धरती पर आकर अपने भक्तों के बीच में रहती है. नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी के 9 स्वरूपों की पूजा आराधना करने का विधान है. हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इसी दिन से हिंदू नव वर्ष भी प्रारंभ होता है. चैत्र शुक्ल नवमी को रामनवमी के दिन नवरात्रि का समापन होता है.
नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू
इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है.17 अप्रैल को समाप्त होगा. ऐसी में हर कोई यह जानना चाहता है कि इस बार की नवरात्रि में माता रानी की सवारी क्या होगी और प्रस्थान की सवारी क्या होगी. इस सवारी का देश दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
Read This: क्यों खोला जा रहा है 24 घंटे राम मंदिर, यहां जाने पूरी जानकारी
इसलिए है शुभ
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा. ज्योतिष गणना के मुताबिक इस बार चैत्र नवरात्रि में माता रानी की सवारी घोड़ा है. इतना ही नहीं धर्म शास्त्रों के मुताबिक जब नवरात्रि की शुरुआत शनिवार और मंगलवार को होती है. तो माता की सवारी घोड़ा होता है और घोड़े पर सवार होकर आना शुभ संकेत माना जाता है. इसके अलावा 17 अप्रैल को बुधवार के दिन नवरात्रि का समापन होगा. इसके बाद माता रानी हाथी पर प्रस्थान करेंगी. माता का हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करना शुभ संकेत माना जाता है.
अच्छी बारिश खुशहाली और तरक्की का संकेत
इस बार की नवरात्रि में माता दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आगमन करेंगी.ज्योतिष के मुताबिक घोड़े पर सवार होना शुभ माना जाता है. राजनीतिक क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. युद्ध और अशांति का भी संकेत मिल सकता है. देश दुनिया में बड़े राजनीतिक परिवर्तन हो सकते हैं. साथ ही प्राकृतिक आपदा भी आ सकती है. तो दूसरी तरफ माता रानी जिस पर सवार होकर प्रस्थान करेगी. वह सवारी गज यानी हाथी का होगा. ज्योतिष शास्त्र में इस शुभ माना जा रहा है. अच्छी बारिश खुशहाली और तरक्की का संकेत होता है.
Read This: राम मंदिर ट्रस्ट का फैसला सभी पास 18 अप्रैल तक कैंसिल