image 9
दीवानी पर वकीलों का हंगामा, रात में पुलिस की दबिश दौरान अधिवक्ता की हुई थी मौत
दीवानी पर वकीलों का हंगामा

दीवानी पर वकीलों का हंगामा, रात में पुलिस की दबिश दौरान अधिवक्ता की हुई थी मौत

दीवानी पर वकीलों का हंगामा, रात में पुलिस की दबिश दौरान अधिवक्ता की हुई थी मौत [News VMH-Agra] पुलिस दबिश के दौरान आठवीं मंजिल के गिरकर अधिवक्ता की मौत हो गई। इस घटना को लेकर अधिवक्ता संगठनों में आक्रोश है। शनिवार सुबह दीवानी में एकत्र हुए वकीलों ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

आठवीं मंजिल से गिरे थे

आगरा के थाना सिकंदरा में यूपीएसआईडीसी मार्ग स्थित मंगलम आधार अपार्टमेंट में शुक्रवार रात को पुलिस दबिश के दौरान आठवीं मंजिल के गिरकर अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत हो गई। इस घटना को लेकर अधिवक्ता संगठनों में आक्रोश है। शनिवार सुबह अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की अर्थी निकाली। अर्थी को दहन करने के दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला हुआ है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
दीवानी पर वकीलों का हंगामा, रात में पुलिस की दबिश दौरान अधिवक्ता की हुई थी मौत
दीवानी पर वकीलों का हंगामा

मंगलम आधार का है मामला

अधिवक्ता सुनील शर्मा पत्नी के साथ मंगलम आधार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 801 में करीब एक महीने से रह रहे थे। रात को लगभग 10:45 बजे एक गाड़ी से 7-8 पुलिसकर्मी अपार्टमेंट पर पहुंचे। तीन दरोगा के साथ एक महिला पुलिसकर्मी के अलावा सादा कपड़ों में एक व्यक्ति और था। पुलिसकर्मियों को फ्लैट नंबर 801 में जाना था। वह अपार्टमेंट की सीढ़ियों की तरफ चले गए। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही किसी के गिरने की आवाज आई।

पुलिस वाले थे भागने की फ़िराक में

इस पर अपार्टमेंट के भूतल पर टहल रहे लोगों ने गेट पर मौजूद गार्डों को बताया। गार्ड दौड़कर पहुंचे तो फ्लैट नंबर 802 की तरफ भूतल पर सुनील शर्मा गिरे हुए थे। तभी पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर जाने लगे। मगर, लोगों ने रोक लिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने लहूलुहान अधिवक्ता को गाड़ी में रखा। हास्पिटल में चिकित्सक ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया।

दीवानी पर वकीलों का हंगामा, रात में पुलिस की दबिश दौरान अधिवक्ता की हुई थी मौत
मृतक अधिवक्ता सुनील शर्मा File Photo

पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर आई, पति नहीं थे

एसएन मेडिकल कालेज पर अधिवक्ता की पत्नी सुनीता शर्मा भी पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया। उनका कहना था कि वह दवा खाकर सो रही थीं। तभी धड़धड़ की आवाज आई। वह नींद से जाग गई। पता चला कि पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए थे। वह तलाशी लेने लगे। तब पति वहां पर नहीं थे। इसके बाद पुलिस चली गई। कुछ देर बाद गार्ड ने पति के गिरने की सूचना दी। थाना न्यू आगरा पुलिस को छोड़ूंगी नहीं। उनके खिलाफ कार्रवाई कराऊंगी।

दीवानी पर वकीलों का हंगामा, रात में पुलिस की दबिश दौरान अधिवक्ता की हुई थी मौत
दीवानी पर वकीलों का हंगामा

पुलिस ने देखे सीसीटीवी फुटेज

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस दबिश देने गई थी। तभी अधिवक्ता की गिरने से मौत हुई है। माना जा रहा है। वह छिपने के लिए फ्लैट संख्या 802 में गए होंगे। फ्लैट खाली पड़ा है। निर्माण चल रहा है। इस दौरान गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अपार्टमेंट सहित अन्य लोगों के बयान लिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *