image 21

थाना शाहगंज पुलिस को मिली सफलता

थाना शाहगंज

थाना शाहगंज पुलिस को मिली सफलता

आगरा ब्रेकिंग

आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के निर्देशानुसार सटोरियों और जुआरियों पर हो रही है कार्यवाही ।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

थाना शाहगंज पुलिस ने कोलिहाई क्षेत्र से 7 जुआरियो को पकड़ा ।

जुए के फड़ से पुलिस ने 50 हज़ार रुपए जुआरियों के पास से किए बरामद ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोंटी उर्फ रिहान कराता है क्षेत्र में जुआ ।

सोमवार को थाना जगदीशपुरा पुलिस ने 66 B आलोक नगर कॉलोनी से 11 जुआरियो पकड़ कर की थी कार्यवाही ।

बावजूद इसके जुआरी स्थान बदल बदल कर जुए में लगाते हैं लाखों के दांव ।

पॉश कॉलोनी के घरों और पांच सितारा होटलों को जुआरियो ने बना रखा है अपना ठिकाना ।

आगरा पुलिस जब तक नामचीन जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर की नहीं करेगी कार्यवाही तब तक जुआरियो के हौसले रहेंगे बुलंद ।

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US