तौफीक की प्रार्थना पर मुकदमा दर्ज
तौफीक की प्रार्थना पर मुकदमा दर्ज [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई जनपद के थाना मल्लावां अंतर्गतग्राम बिराइचमऊ निवासी तौफीक ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र बताया की पूर्व रंजिश मानकर गांव के कय्यूम 10 जनवरी को समय लगभग रात 8:30 बजे गाली गलौज करने लगा। जब मना किया, तो कय्यूम उसका भाई शकीर घर में घुस आए और गाली गलौज करके लात घुसो डंडों से मारा पीटा ।जिससे चोट आई है ।जान माल की धमकी दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने का प्रदर्शन